assam train news
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
ऊपरी असम के तिनसुकिया जिले के डिगबोई चारआलि रेलवे फाटक पर एक अजीबो-गरीब घटना घटी। शायद इससे पहले आपने ऐसी घटना के बारे में सुना नहीं होगा। यहां गेटमैन को खोजने के लिए ट्रेन चालक को ट्रेन रोककर उतरना पड़ा, ताकि फाटक बंद हो और वह ट्रेन लेकर आगे जा सके। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। लोग कह रहे हैं, ऐसा केवल भारत में ही संभव है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एक ट्रेन जब डिगबोई चारआलि रेलवे फाटक के पास पहुंची तो ट्रेन के ड्राइवर ने देखा कि फाटक खुला हुआ है। उसने फाटक के थोड़ी दूरी पर गाड़ी को रोक दी और सिग्नल का इंतजार करने लगा। इस बीच, लोग रेल लाइन पार करें या नहीं इस पसोपेश में रहे, क्योंकि थोड़ी दूरी पर ट्रेन खड़ी थी।
सूत्रों के मुताबिक काफी देर ट्रेन के ड्राइवर को सिग्लन नहीं मिली, तो ट्रेन का चालक उतर कर फाटक के पास पहुंचा। ट्रेन चालक ने देखा कि फाटक पर गेटमैन है ही नहीं। बताते हैं कि काफी देर तक गेटमैन की तलाश की गई। तब जाकर गेटमैन मिला। इस घटना की चर्चा पूरे शहर में है हो रही है। लोग कह रहे हैं यह पहली बार हुआ होगा कि किसी ट्रेन के ड्राइवर को उतर कर फाटक बंद करने के लिए गेटमैन को खोनजा पड़ा हो। इस बारे में जब रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी से बात की तो उन्होंने कहा, उनको इस बारे मे जानकारी नहीं है।