राजनाथ सिंह और अमित शाह के साथ सदैव अटल स्मारक पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।
– फोटो : ANI
दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर आज उनकी समाधि ‘सदैव अटल’ पर प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने पुष्प चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बुधवार सुबह पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने के लिए ‘सदैव अटल’ स्मारक पहुंचे। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अन्य भाजपा नेता भी मौजूद रहे।
#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi arrives at ‘Sadaiv Atal’ memorial to pay tribute to former PM Atal Bihari Vajpayee on his death anniversary Union Home Minister Amit Shah, Defence Minister Rajnath Singh and other BJP leaders also represent pic.twitter.com/biwfZQNhMZ
— ANI (@ANI) August 16, 2023
इससे पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, मैं भारत के 140 करोड़ लोगों के साथ मिलकर विलक्षण प्रतिभा वाले अटल जी को उनकी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उनके नेतृत्व से भारत को बहुत लाभ हुआ। उन्होंने हमारे देश की प्रगति को बढ़ावा देने और कई क्षेत्रों में इसे 21वीं सदी में ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।