Atiq Arshad Murder
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के आरोपी लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्या के खिलाफ चल रहे मुकदमे की सुनवाई बृहस्पतिवार को जिला जज की कोर्ट में होगी। जिला शासकीय अधिवक्ता गुलाबचंद अग्रहरि ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर आरोपितों द्वारा नियुक्त अधिवक्ता गौरव सिंह का पर्चा पत्रावली में संलग्न हो गया है।
अब आरोपितों के विरुद्ध न्यायालय को आरोप तय करने की कार्रवाई करनी है। तीनों आरोपी प्रतापगढ़ जेल में बंद हैं। बृहस्पतिवार को जिला जज संतोष राय के समक्ष दोपहर दो बजे आरोपियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पेश किया जाएगा। अतीक अहमद और उसके भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ की हत्या की जांच कर रही एसआईटी ने आरोपियों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 302, 307, 120 बी, 419, 420, 467, 468 आर्म्स एक्ट 377 क्रिमिनल लॉ अमेंडमेंट एक्ट के तहत आरोप पत्र दाखिल किया है। इन्हीं धाराओं के तहत आरोपितों पर आरोप तय होने हैं। संवाद