August Horoscope 2023: आपके लिए अगस्त का महीना कैसा रहेगा, पढ़ें सभी 12 राशियों का मासिक राशिफल

August Horoscope 2023: आपके लिए अगस्त का महीना कैसा रहेगा, पढ़ें सभी 12 राशियों का मासिक राशिफल



August Horoscope 2023: कल से अगस्त का महीना शुरू हो जाएगा। अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार अगस्त का महीना साल का 8वां महीना होता है जबकि हिंदू कैलेंडर में अगस्त के महीने के दौरान सावन और भादों का महीना होता है। लेकिन इस बार अधिकमास के चलते पूरे अगस्त में सावन का ही महीना रहेगा। त्योहार के लिहाज से अगस्त का महीना काफी महत्वपूर्ण होगा क्योंकि इसमें कई प्रमुख व्रत- त्योहार आएंगे। वहीं ग्रहों के गोचर की बात करें तो अगस्त में 4 प्रमुख ग्रहों का राशि परिवर्तन भी होगा। अगस्त में सूर्य, शुक्र,मंगल और बुध अपनी-अपनी राशि बदलेंगे। इसके अलावा इस माह में ग्रह अस्त भी होंगे और उदय। जिसका सभी राशियों के ऊपर प्रभाव पड़ेगा। आइए जानते हैं सभी 12 राशि वालों के लिए कैसा रहेगा अगस्त का महीना। क्या कहते हैं आप सभी के लिए अगस्त माह के सितारे…



मेष 

मेष राशि के जातकों के लिए अगस्त का महीना थोड़ा उठापटक लिए रहने वाला है। इस माह मेष राशि के जातकों को अपने सोचे हुए कार्यों को पूरा करने के लिए अधिक परिश्रम और प्रयास करना होगा। माह की शुरुआत में आप व्यावसायिक और वित्तीय मामलों को लेकर थोड़ा चिंतित रह सकते हैं। इस दौरान आपके ऊपर कामकाज का बहुत ज्यादा दबाव बना रहेगा। नौकरीपेशा लोगों को इस दौरान अपने काम को किसी दूसरे के भरोसे छोड़ने या फिर उसमें लापरवाही करने से बचना होगा अन्यथा उन्हें बॉस के गुस्से का शिकार होना पड़ सकता है।

अगस्त महीने के दूसरे सप्ताह की शुरुआत में आपको अचानक से कुछ चीजों पर बड़ी धनराशि खर्च करनी पड़ सकती है, जिसके कारण आपका बजट गड़बड़ा सकता है। मेष राशि के जातकों को माह के मध्य में अपनी सेहत को लेकर बहुत ज्यादा सावधानी बरतनी होगी। इस दौरान आप संक्रामक रोगों के शिकार हो सकते हैं या फिर कोई पुरानी बीमारी एक बार उभर सकती है। यह समय प्रेम संबंध और दांपत्य जीवन के लिए थोड़ा प्रतिकूल रहने वाला है। आपकी अपने लव पार्टनर के साथ किसी बात को लेकर अनबन हो सकती है।

घर-परिवार के सदस्यों से किसी बात को लेकर मनभेद हो सकता है। अपनों के साथ संबंध को मधुर बनाए रखने के लिए छोटी-मोटी बातों को तूल देने से बचें। माह के उत्तरार्ध में नियम के विपरीत काम करने या फिर झूठी गवाही देने आदि से बचें, अन्यथा आपको बेवजह की परेशानी झेलनी पड़ सकती है। इस दौरान स्वजनों और शुभचिंतकों की राय की अनदेखी न करें। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को इस माह मनचाही सफलता पाने के लिए अधिक परिश्रम करना होगा। 

उपाय: प्रतिदिन हनुमत उपासना और संकटमोचक हनुमानाष्टक का पाठ करें। 


वृषभ 

वृष राशि के जातकों को अगस्त महीने की शुरुआत में शारीरिक एवं मानसिक पीड़ा झेलनी पड़ सकती है। माह की शुरुआत में जहां आप परिवार में किसी प्रिय सदस्य की सेहत को लेकर चिंतित रहेंगे, वहीं आपको भी मौसमी बीमारी से कष्ट मिलने की आशंका बनी रहेगी। अगस्त महीने की शुरुआत से ही आपको अपने धन का प्रबंधन करके चलना होगा अन्यथा माह के उत्तरार्ध में आपको उधार मांगने की नौबत आ सकती है। व्यवसाय से जुड़े जातकों को इस दौरान कोई भी डील करते या फिर किसी योजना में धन निवेश करते समय अपने शुभचिंतकों की राय जरूर लेनी चाहिए।

माह के दूसरा सप्ताह आपके लिए कुछ राहत भरा रह सकता है। इस दौरान आपको कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामलों में बड़ी राहत मिल सकती है। विरोधी आपसे खुद समझौते की पहल कर सकते हैं। इस दौरान बीमार चल रहे लोगों की सेहत में खासा सुधार देखने को मिलेगा। करियर-कारोबार में सफलता मिलेगी, लेकिन आपको जोश में आकर होश खोने से बचना भी होगा, अन्यथा आप अपेक्षा के अनुरूप लाभ प्राप्त करने में विफल हो सकते हैं। माह के मध्य में आपको जमीन-जायदाद से जुड़ा कोई भी सौदा खूब सावधानी से करने की जरूरत रहेगी। इस दौरान पढ़ने-लिखने वाले छात्रों का मन पढ़ाई से भटक सकता है। इस दौरान आपको बुरी लोगों की संगत से बचने की जरूरत रहेगी अन्यथा आपके दामन में भी बदनामी के दाग लग सकते हैं।

प्रेम संबंध को मजबूत बनाने के लिए आपको अपने लव पार्टनर के प्रति ईमानदार रहते हुए उसकी भावनाओं को समझना होगा। माह के उत्तरार्ध में आपको अपनी सेहत और संबंध का एक बार फिर से बहुत ज्यादा ध्यान देने की जरूरत बनी रहेगी। इस दौरान जीवनसाथी या घर-परिवार के साथ किसी बात को लेकर आपका मनमुटाव होने की आशंका बनी रहेगी। कारोबार में कंपटीटर से कड़ा मुकाबला करना पड़ सकता है। 

उपाय: वृष राशि के जातकों को प्रतिदिन स्फटिक के शिवलिंग की पूजा एवं रुद्राक्ष की माला से शिव महिम्न स्तोत्र का पाठ करना चाहिए।

Vrat Tyohar List August 2023: अगस्त में मनाए जाएंगे रक्षाबंधन, नागपंचमी जैसे त्योहार, देखें पूरी लिस्ट


मिथुन

मिथुन राशि के जातकों को अगस्त के महीने में बहुत धैर्य और संयम के साथ अपने लक्ष्य की प्राप्ति का प्रयास करना होगा। इस माह यदि आपको जीवन के किसी भी क्षेत्र में एक कदम पीछे करने पर भविष्य में दो कदम आगे जाने की संभावना नजर आए तो आपको ऐसा करने में जरा भी संकोच नहीं करना चाहिए। साथ ही साथ अपने रिश्तों को मधुर और मजबूत बनाए रखने के लिए छोटी-मोटी बातों को तूल न दें। माह की शुरुआत में अचानक से कुछ बड़े खर्च सामने आ सकते हैं। इस दौरान करियर-कारोबार के सिलसिले में लंबी या छोटी दूरी की यात्रा भी संभव है। यदि आप विदेश में अपने करियर या कारोबार को सेट करने के लिए प्रयासरत हैं तो आपको अगस्त महीने के दूसरे सप्ताह के बाद इस दिशा में शुभ फल प्राप्त हो सकते हैं। इस दौरान नवविवाहितों को संतान सुख की प्राप्ति हो सकती है।

Shanidev: शनिदेव 2025 तक रहेंगे इस राशि में विराजमान, इन 3 राशि वालों को मिलता रहेगा लाभ और होगा भाग्योदय

परिवार में धार्मिक कार्य संपन्न होंगे। समाज सेवा से जुड़े लोगों का विशेष रूप से सम्मानित किया जा सकता है। नौकरीपेशा लोगों को विशेष पद या जिम्मेदारी मिल सकती है। मनचाही जगह पर तबादले की कामना पूरी होगी। माह के मध्य में पैतृक संपत्ति की प्राप्ति में आ रही बाधाएं दूर होंगी। घर-परिवार से जुड़ा फैसला लेते समय पिता का विशेष सहयोग प्राप्त होगा। माह के उत्तरार्ध में आप अपनी वाणी और  व्यवहार के चलते करियर और कारोबार में बड़ा लाभ प्राप्त करने में कामयाब रहेंगे। इस दौरान आप अपने मित्रों और शुभचिंतकों की मदद से कठिन काम को आसानी से कर पाएंगे।

नौकरीपेशा लोगों की अतिरिक्त आय के स्रोत बनेंगे। संचित धन में वृद्धि होगी। प्रेम प्रसंग की दृष्टि से यह सप्ताह मिलाजुला साबित होने वाला है। माह की शुरुआत में आपको लव पार्टनर से मेल-मुलाकात करने में मुश्किलें आ सकती हैं। इस दौरान किसी गलतफहमी के चलते लव पार्टनर के साथ दूरियां बढ़ सकती है। अपने संबंधों को मजबूत बनाए रखने के लिए अपने प्रियजनों की भावनाओं की कद्र करें और बेवजह के विवाद से दूरी बनाए रखें।

 

उपाय: मिथुन राशि के जातकों को इस माह गणपति की प्रतिदिन दूर्वा चढ़ाकर पूजा एवं गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करना चाहिए। 


कर्क 

कर्क राशि के जातकों को अगस्त महीने की शुरुआत में ही बड़ी योजनाओं से जुड़कर काम करने का अवसर प्राप्त हो सकता है।  माह के प्रारंभ में आप बड़ी-बड़ी योजनाएं बनाएंगे लेकिन जब उसे पूरा करने के लिए कदम आगे बढ़ाएंंगे तो आपको न सिर्फ सेहत के चलते बल्कि स्वजनों के कारण कुछ परेशानी झेलनी पड़ सकती है। हालांकि यह दिक्कत माह के मध्य तक दूर हो जाएगी और आपको इस दौरान सौभाग्य का पूरा साथ मिलता नजर आएगा। इस दौरान आपका फोकस लोगों के साथ मेलजोल बढ़ाने में ज्यादा रहेगा। खास बात यह कि लोग भी आपके साथ जुड़कर अपना पूरा समर्थन और सहयोग देते हुए नजर आएंगे। जिसके कारण आपके जीवन से जुड़ी बड़ी परेशानियों का अंत होगा। यदि आप फाइनेंस, मार्केटिंग या फिर कमीशन से जुड़े काम करते हैं तो आपके लिए यह समय बेहद अनुकूल रहने वाला है। इस दौरान आपको कोई बड़ा कांट्रैक्ट मिल सकता है।

नौकरीपेशा लोगों पर बॉस की पूरी कृपा बनी रहेगी। विरोधी आपके सामने पस्त रहेंगे। कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामलों में इस दौरान कोई शुभ समाचार मिल सकता है। इस दौरान आपके भीतर गजब की ऊर्जा और आत्मविश्वास बना रहेगा। माह के उत्तरार्ध का समय पूर्वार्ध के मुकाबले ज्यादा शुभता और सौभाग्य लिए रहने वाला है। इस दौरान प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में जुटे और खेलकूद से संबंधित लोगों को बड़ी सफलता मिल सकती है।

व्यवसाय से जुड़े लोगों को बाजार में आई तेजी से लाभ मिलेगा। पूर्व में किसी योजना में निवेश किया गया धन लाभ का बड़ा कारण बनेगा। इस दौरान परिवार के संग तीर्थ यात्रा के योग बनेंगे। प्रेम संबंध की दृष्टि से अगस्त का महीना आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। लव पार्टनर के साथ सुखद पल बिताने के अवसर प्राप्त होंगे। जीवनसाथी के साथ प्रेम और सामंजस्य बना रहेगा। संतान पक्ष से कोई सुखद समाचार प्राप्त होगा। 

उपाय: प्रतिदिन पारद शिवलिंग की पूजा एवं शिव चालीसा का पाठ करें। 




Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *