ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अपने पहले दोनों मैच में हार से आहत ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका वनडे विश्व कप में सोमवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में जब एक-दूसरे का सामना करेंगे तो उनका लक्ष्य एक-दूसरे से बेहतर प्रदर्शन करके जीत की राह पर लौटना होगा। यह दोनों टीम टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत की तलाश में हैं। ऑस्ट्रेलिया को जहां भारत और दक्षिण अफ्रीका से करारी हार का सामना करना पड़ा वहीं श्रीलंका की टीम दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान से हार गई थी।