Ayodhya: नवंबर में रामलला के दर्शन के लिए फ्लाइट से पहुंच सकेंगे श्रद्धालु, कोहरे में भी उतरेंगे विमान

Ayodhya: नवंबर में रामलला के दर्शन के लिए फ्लाइट से पहुंच सकेंगे श्रद्धालु, कोहरे में भी उतरेंगे विमान



Ayodhya: Ram Mandir
– फोटो : Amar Ujala/Sonu Kumar

विस्तार


प्रभु श्रीराम की नगरी ‘अयोध्या’ अब जल्द ही देश के कई बड़े शहरों से हवाई मार्ग के जरिए जुड़ जाएगी। दरअसल, मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कामों में इतनी तेजी लाई गई है कि राम मंदिर निर्माण से भी पहले यहां एयरपोर्ट बनकर तैयार हो जाएगा। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस साल के नवंबर महीने में अयोध्या से दिल्ली और मुंबई की फ्लाइट शुरू हो सकती है। पहले चरण का काम पूरा होने के बाद घरेलू उड़ान शुरू होगी, जबकि दूसरे और तीसरे चरण का काम चलता रहेगा। इसके बाद इंटरनेशनल फ्लाइट्स की शुरुआत की जाएगी।

एक ओर जहां, अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से जारी है, तो वहीं अयोध्या में एयरपोर्ट का कार्य भी किया जा रहा है। एयरपोर्ट के पहले चरण का काम पूरा होने वाला है। फिलहाल, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया आगे की तैयारियों में पहले से ही जुट गई है और निर्माण कार्यों के साथ उड़ान के लिए लाइसेंसिंग का मानक पूरा करने में लग गई है। जानकारी के अनुसार सितंबर महीने के अंत में या अक्तूबर की शुरुआत में प्रथम चरण का काम पूरा हो जाएगा। अभी रनवे का निर्माण लगभग पूरा हो गया है। वहीं पहले टर्मिनल का काम भी जल्द पूरा होने की उम्मीद है। ऐसे में ये कहा जा रहा है कि नवंबर महीने में अयोध्या से पहली उड़ान शुरू हो सकती है। एविएशन रेगुलेटर डीजीसीए से लाइसेंस के लिए प्रक्रिया चल रही हैं अक्तूबर में घरेलू उड़ानों के लिए लाइसेंस मिलने की उम्मीद है।

जानकारी के अनुसार, श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा जनवरी-2024 में होना तय है। इसी को देखते हुए पहली उड़ान एटीआर-72 जहाज से शुरू होने की संभावना है। इसके चलते एयरपोर्ट में रनवे और पावर ट्रांसमिशन का काम तेजी से पूरा हो रहा है। एयरपोर्ट के कार्यवाहक डायरेक्टर वी.एस. कुशवाहा ने बताया कि नवंबर महीने तक घरेलू फ्लाइट शुरू हो जाएंगी। एयरपोर्ट में रनवे और पावर ट्रांसमिशन का काम तेजी से पूरा हो रहा है। अब तक उड़ानों के लिए महत्वपूर्ण रनवे का लगभग 90 फीसदी काम पूरा हो चुका है। एयर ट्रैफिक कंट्रोल टॉवर बनकर तैयार है। यात्रियों के लिए टर्मिनल बिल्डिंग का लगभग 76 फीसदी काम पूरा हो गया है। इसके अलावा आइसोलेशन-वे, दो टैक्सी-वे और तीन एयर बसों की पार्किंग के लिए पार्किंग का एप्रन भी बन गया है।








Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *