Ayodhya: Ram Mandir
– फोटो : Amar Ujala/Sonu Kumar
विस्तार
प्रभु श्रीराम की नगरी ‘अयोध्या’ अब जल्द ही देश के कई बड़े शहरों से हवाई मार्ग के जरिए जुड़ जाएगी। दरअसल, मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कामों में इतनी तेजी लाई गई है कि राम मंदिर निर्माण से भी पहले यहां एयरपोर्ट बनकर तैयार हो जाएगा। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस साल के नवंबर महीने में अयोध्या से दिल्ली और मुंबई की फ्लाइट शुरू हो सकती है। पहले चरण का काम पूरा होने के बाद घरेलू उड़ान शुरू होगी, जबकि दूसरे और तीसरे चरण का काम चलता रहेगा। इसके बाद इंटरनेशनल फ्लाइट्स की शुरुआत की जाएगी।
एक ओर जहां, अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से जारी है, तो वहीं अयोध्या में एयरपोर्ट का कार्य भी किया जा रहा है। एयरपोर्ट के पहले चरण का काम पूरा होने वाला है। फिलहाल, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया आगे की तैयारियों में पहले से ही जुट गई है और निर्माण कार्यों के साथ उड़ान के लिए लाइसेंसिंग का मानक पूरा करने में लग गई है। जानकारी के अनुसार सितंबर महीने के अंत में या अक्तूबर की शुरुआत में प्रथम चरण का काम पूरा हो जाएगा। अभी रनवे का निर्माण लगभग पूरा हो गया है। वहीं पहले टर्मिनल का काम भी जल्द पूरा होने की उम्मीद है। ऐसे में ये कहा जा रहा है कि नवंबर महीने में अयोध्या से पहली उड़ान शुरू हो सकती है। एविएशन रेगुलेटर डीजीसीए से लाइसेंस के लिए प्रक्रिया चल रही हैं अक्तूबर में घरेलू उड़ानों के लिए लाइसेंस मिलने की उम्मीद है।
जानकारी के अनुसार, श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा जनवरी-2024 में होना तय है। इसी को देखते हुए पहली उड़ान एटीआर-72 जहाज से शुरू होने की संभावना है। इसके चलते एयरपोर्ट में रनवे और पावर ट्रांसमिशन का काम तेजी से पूरा हो रहा है। एयरपोर्ट के कार्यवाहक डायरेक्टर वी.एस. कुशवाहा ने बताया कि नवंबर महीने तक घरेलू फ्लाइट शुरू हो जाएंगी। एयरपोर्ट में रनवे और पावर ट्रांसमिशन का काम तेजी से पूरा हो रहा है। अब तक उड़ानों के लिए महत्वपूर्ण रनवे का लगभग 90 फीसदी काम पूरा हो चुका है। एयर ट्रैफिक कंट्रोल टॉवर बनकर तैयार है। यात्रियों के लिए टर्मिनल बिल्डिंग का लगभग 76 फीसदी काम पूरा हो गया है। इसके अलावा आइसोलेशन-वे, दो टैक्सी-वे और तीन एयर बसों की पार्किंग के लिए पार्किंग का एप्रन भी बन गया है।
नाइट लैंडिंग सर्विस के साथ कोहरे में भी उतरेंगे विमान
एयरपोर्ट अथॉरिटी के निदेशक राजीव कुलश्रेष्ठ ने कहा कि एयरपोर्ट के सिविल, इलेक्ट्रिकल और आईटी जैसे कार्य जुलाई से अगस्त के बीच पूरे हो जाएंगे। इसके बाद उड़ान के लिए लाइसेंस की प्रक्रिया होती है। अगस्त तक कार्यों के पूरा होने के बाद जिला प्रशासन के सहयोग से महीनेभर में लाइसेंस मिल जाएगा। इसके बाद प्रधानमंत्री कार्यालय से अनुमति मिलने के बाद उड़ानें शुरू हो जाएंगी। फेज-वन के संचालन के साथ ही यहां पर नाइट लैंडिंग की सुविधा के साथ कोहरे में भी विमानों के लैंडिंग की सुविधा भी उपलब्ध होगी। संभवत: इससे अयोध्या आने वाले दर्शनार्थियों और पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा होगा।