Ayodhya: राममंदिर की फर्श में लगेगा 95 हजार वर्गफीट से ज्यादा संगमरमर, निर्माण की तैयारी तेज

Ayodhya: राममंदिर की फर्श में लगेगा 95 हजार वर्गफीट से ज्यादा संगमरमर, निर्माण की तैयारी तेज


संवाद न्यूज एजेंसी, अयोध्या

Updated Mon, 19 Jun 2023 12:34 PM IST


– फोटो : amar ujala

विस्तार

राममंदिर के भूतल की छत का काम पूरा हो चुका है। अब राममंदिर के फर्श निर्माण की तैयारी तेज हो चली है। इसके लिए फर्श की मैपिंग की जा रही है। राममंदिर की फर्श मकराना के संगमरमर से सजेगी। फर्श में कुल 95,300 वर्गफीट संगमरमर का प्रयोग किया जाएगा।

बताया गया कि फर्श में जो संगमरमर लगेगा उसकी मोटाई 35 एमएम होगी। फर्श में अलग-अलग आकार के संगमरमर लगेंगे, जिसके लिए इंजीनियर मैपिंग करने में जुटे हैं। संगमरमर की सुंदरता बढ़ाने के लिए इस पर इन-ले-वर्क किया जा रहा है। इन-ले-वर्क में मार्बल की खोदाई कर उसमें कलर स्टोन लगाया जाता है। कलर स्टोन से फूल पत्तियों व रंग-बिरंगी चित्रकारी को सफेद मार्बल पर उकेरा जाता है। फर्श पर जड़ने के बाद यह किसी भी इमारत की खूबसूरती में चार चांद लगा देती है।

ये भी पढ़ें – अयोध्या के संतों की अपील- आदिपुरुष फिल्म देखकर पाप के भागीदार न बनें दर्शक

ये भी पढ़ें – राजभर के प्रभाव का आकलन करने के बाद ही तय होंगी सीटें, पूर्वांचल की 28 लोकसभा सीटों पर है अच्छी तादात

राममंदिर ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्र ने बताया कि मंदिर की फर्श के लिए करीब 95300 वर्गफीट संगमरमर की आपूर्ति हो चुकी है। बताया कि भूतल का काम पूरा हो चुका है। जल्द ही फर्श का काम शुरू होगा। वहीं प्रथम तल के गुंबद आदि के निर्माण की भी तैयारी शुरू हो चुकी है।



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *