मरीज की मौत के बाद हंगामा करते लोग
– फोटो : amar ujala
विस्तार
अयोध्या जिले में रौनाही थाने के सामने चेकिंग के दौरान खड़ी कराई गई बस में एक मरीज की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। इसके बाद यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। आक्रोशित लोगों की भीड़ देखकर चेकिंग में जुटे एआरटीओ प्रवर्तन अपनी टीम के साथ मौके से खिसक लिए।
डग्गामार वाहनों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत शुक्रवार सुबह दस बजे के करीब एआरटीओ प्रवर्तन प्रवीण कुमार सिंह अपनी टीम के साथ तहसीनपुर टोल प्लाजा पर चेकिंग कर रहे थे। उन्होंने दो छोटे वाहन व आठ निजी बसों को सवारी समेत रौनाही थाने के सामने खड़ा करा दिया।
बताया जाता है कि तीन घंटे तक धूप में खड़े वाहनों में बैठे यात्रियों को गर्मी के कारण उलझन होने लगी। इस बीच दिल्ली से बिहार जाने वाली एक डबल डेकर बस में बैठे 55 वर्षीय रामचंद्र शाह की तड़प-तड़पकर मौत हो गई। बताया जाता है कि उनका दिल्ली में इलाज चल रहा था और वे अपने परिवार के साथ निवास स्थान जिला सुपौल बिहार जा रहे थे। रामचंद्र की मौत के बाद बस में चीख-पुकार मच गई। अन्य वाहनों में बैठे लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी संदीप सिंह ने तत्काल सभी बसों के कागजात व चाबियां चालकों को सौंप दीं। आक्रोशित लोगों की भीड़ देखकर एआरटीओ प्रवर्तन अपनी टीम के साथ गाड़ी में बैठकर चले गए।