Azam Khan news
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां और उनके पूर्व विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम को एक ही बैरक में रखा गया है, जबकि उनकी पत्नी डॉ. तजीन फात्मा को महिला बैरक में रखा गया है। 20 से 25 बंदियों के बीच में ही दोनों को रखा गया है। जेल पहुंचने के बाद रात के वक्त उन्हें दाल रोटी और सब्जी दी गई, लेकिन डॉ. तजीन फात्मा ने भोजन नहीं लिया।
सपा के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाणपत्र के मामले में कोर्ट ने अब्दुल्ला के साथ ही उनके पिता आजम खां और उनकी मां तजीन फात्मा को कोर्ट ने सात-सात साल की कैद की सजा सुनाई है। कोर्ट ने उन पर 50 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया है। कोर्ट का फैसला आने के बाद आजम परिवार को पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच रामपुर जेल तक पहुंचाया गया।
शाम करीब पांच बजे आजम परिवार जेल पहुंचा,जहां जेल प्रशासन ने उनको भीतर लिया। इसके बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आजम खां व उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को उस बैरक में रखा गया, जहां नए कैदियों को रखा जाता है। इस बैरक में 25 से ज्यादा कैदी में हैं। दोनों को एक ही बैरक में रखा गया है।
जेल प्रशासन ने आजम खां की पत्नी डाॅ. तजीन फात्मा को महिला बैरक में शिफ्ट किया गया। रात करीब आठ बजे उन्हें जेल में बनी दाल, रोटी, सब्जी और चावल भी दिए गए। जेल का बना खाना देर रात तक तजीन फात्मा ने नहीं खाया था। वह काफी सुस्त नजर आ रही थीं। जेल अधीक्षक डा. प्रशांत मौर्य ने बताया कि जेल में तीनों कैदियों को शिफ्ट कर दिया गया है।