बंदर के कारण गई युवक की जान
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
यूपी के आजमगढ़ जिले के सिधारी में एक युवक का कारण बंदर बने। जी हां, ऐसा ही कुछ हुआ। वाकया रविवार सुबह का है। युवक छत पर कपड़ा डालने गया था। वहां पहुंचे एक बंदर ने युवक को दौड़ा लिया। हड़बड़ी में वह मकान की छत से नीचे गिर पड़ा। लोग उसे अस्पताल ले गए तो चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
गोरखपुर जिले के चंगही निवासी अनिरुद्ध कुमार निषाद (35) की इस तरह से मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। ट्रैक्टर एजेंसी बतौर डिमोस्ट्रेटर काम करने वाला अनिरुद्ध कुमार सिधारी थाना के बगल में किराये पर कमरा लेकर रहता था। वह एक पुत्र व एक पुत्री का पिता था।