11वीं की छात्रा की मौत मामले में स्कूल रहा था बंद
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आजमगढ़ के चिल्ड्रेन स्कूल में तीसरी मंजिल से गिरकर 11वीं की छात्रा की मौत के मामले में 29 अगस्त को कोर्ट में सुनवाई होगी। सीजेएम कोर्ट में छात्रा के पिता की ओर से दाखिल की गई निगरानी याचिका पर जिला जज संजीव शुक्ला ने पहले ही सभी पक्षों को नोटिस जारी किया था। अब सुनवाई के लिए कोर्ट का भी निर्धारण कर दिया गया है।
अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट नंबर तीन की अदालत में सुनवाई होगी। 31 जुलाई को चिल्ड्रेन गर्ल्स स्कूल में कक्षा 11 में पढ़ने वाली छात्रा की तीसरी मंजिल से संदिग्धावस्था में गिर कर मौत हो गई थी। विद्यालय प्रशासन घंटों परिजनों को बरगलाता रहा और काफी देर से परिजनों को सूचित किया था।
छात्रा के पिता की तहरीर पर प्रधानाचार्या सोनम मिश्रा व कक्षाध्यापक अभिषेक राय पर सिधारी थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। थाना पुलिस की विवेचना में हत्या के आरोप की पुष्टि नहीं हुई, लेकिन आत्महत्या के लिए उकसाने की बात पुष्ट हुई। इस पर पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में मुकदमा दर्ज करते हुए तीन अगस्त को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था।