Azamgarh Encounter News: हिस्ट्रीशीटर अपराधी की पुलिस से मुठभेड़, पैर में लगी गोली, गिरफ्तार

Azamgarh Encounter News: हिस्ट्रीशीटर अपराधी की पुलिस से मुठभेड़, पैर में लगी गोली, गिरफ्तार



यूपी पुलिस
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार


आजमगढ़ में पुलिस ने मुठभेड़ में रविवार की सुबह एक शातिर अपराधी को घायल कर गिरफ्तार कर लिया है। मेंहनगर-छतवारा मार्ग मंगई नदी के पास बदमाश से पुलिस की मुठभेड़ हुई। घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज कर भर्ती कराया गया है। पकड़े गए बदमाश की कई थाना पुलिस को तलाश थी। 

यह भी पढ़ें- Varanasi Ganga Level: वाराणसी में एक सेमी प्रतिघंटे की रफ्तार से बढ़ रहा गंगा का पानी, शवदाह में आएगी परेशानी

मेंहनगर थाना पुलिस रविवार की सुबह क्षेत्र में वांछित अपराधियों की तलाश में चक्रमण कर रही थी। अभी पुलिस टीम मेंहनगर छतवारा मांर्ग पर मंगई नदी पुल के पास पहुंची थी कि पुलिस को सूचना मिली कि एक शातिर हिस्ट्रीशीटर अपराधी मंगई नदी पुल से होकर गुजरने वाला है। जिस पर पुलिस टीम पुल के पास ही रूक गई और बदमाश के आने का इंतजार करने लगी।

कुछ ही देर बाद बाइक सवार एक बदमाश आता हुआ दिखा। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो वह पास से गुजरे पिच मार्ग से होते हुए मोहम्मदपुर-नियामतपुर गांव की तरफ भागने लगा। पुलिस ने उसका पीछा किया तो भट्ठे के पास रूक कर उसने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग किया। जिसमें शातिर अपराधी के पैर में गोली लगी। इसके बाद पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। पुलिस की गोली से घायल बदमाश की पहचान इंद्रजीत यादव उर्फ पत्तर यादव निवासी हटवा आईमा थाना मेंहनगर के रूप में की गई। इंद्रजीत कई थानों का वांछित व हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। काफी दिनों से पुलिस उसकी तलाश में थी।



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *