Azamgarh Encounter: वीमार्ट लूटकांड में शामिल दो बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल, एक लाख 46 हजार रुपये
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नगर कोतवाली के रोडवेज स्थित वीमार्ट के सामने से तीन जुलाई को हुई 7.11 लाख की लूट की घटना में शामिल दो बदमाशों को पुलिस ने शुक्रवार की भोर में हुई मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है, दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाशों के पास से लूट के एक लाख 46 हजार रुपये, दो देसी तमंचा, दो खोखा वह दो कारतूस सहित एक मोटरसाइकिल बरामद किया है।
यह भी पढ़ें- Gyanvapi Case: मां श्रृंगार गौरी मूल वाद सहित 10 मामलों की सुनवाई आज, अंजुमन इंतजामिया ने मांगा था समय
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राजकुमार सिंह व स्वात टीम प्रभारी द्वितीय संजय सिंह को सूचना मिली कि तीन जुलाई को वी-मार्ट के पास 7.11 लाख रूपये की लूट की घटना कारित करने वाले दो बदमाश बाइक से मोजरापुर की तरफ से होते हुए मऊ जाने वाले हैं। इस सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मनचोभा मोजरापुर सिक्स लेन अंर पास पहुंचकर घेराबन्दी कर बाइक सवारों के आने का इन्तजार करने लगी, कुछ देर बाद बाइक सवार आते हुए दिखायी दिये जिन्हें रूकने का इशारा किया गया।
वह पुलिस बल को देखकर हड़बड़ाहट में बाइक मोड़ते समय सड़क पर फिसल गये तथा वहां से भागते हुए दोनों अपराधियों द्वारा पुलिस पार्टी पर फायरिंग की गयी। पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग की गई। जिसमें पुर्णेन्द्र प्रखर उर्फ अखिलेश राम के दाहिने पैर में तथा राकेश राम के बाएं पैर में गोली लगी। दोनों गिरफ्तार कर उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। पुर्णेन्द्र प्रखर उर्फ अखिलेश राम पुत्र लालता प्रसाद निवासी शेरवां थाना सरायमीर व राकेश राम पुत्र इन्द्रजीत राम निवासी डिगिया थाना दीदारगंज के रहने वाला है। बता दें कि पुलिस द्वारा एक दिन पूर्व भी इस मामले में मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश को गिरफ्तार किया गया था। जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी थी। इस मामले में पुलिस ने अब तक चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।