आजमगढ़ पुलिस की गिरफ्त में बच्ची की हत्या का आरोपी
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
आजमगढ़ जिले के बरदह थानाक्षेत्र में गुरुवार को नदी किनारे बच्ची का शव मिलने के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, दुष्कर्म के बाद बच्ची की हत्या की गई थी। पुलिस ने आरोपी युवक को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। वह शादी में मेहंदी लगाने आया था। बच्ची की मां ने पुलिस को दुष्कर्म के बाद हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी।
मेंहनगर थानाक्षेत्र की 11 वर्षीय बच्ची अपने माता-पिता व भाई-बहनों के साथ बरदह थानाक्षेत्र स्थित रिश्तेदारी में वैवाहिक समारोह में आई थी। बुधवार को घर पर हल्दी की रस्म थी। देर रात तक नाच गाना होता रहा। रात 12 बजे के बाद बच्ची नहीं मिली। इस पर परिजन उसकी तलाश में जुटे।
ये भी पढ़ें: पति ने पत्नी की प्रेमी से कराई शादी, साल भर पहले खुद लिए थे सात फेरे, कहा- वो खुश तो मैं भी खुश
नदी किनारे मिला था अर्धनग्न शव
गुरुवार सुबह उसका अर्धनग्न शव नदी किनारे मिला। सूचना पर एसपी, एसपी सिटी, सीओ लालगंज समेत डॉग स्क्वायड, फोरेंसिंक टीम पहुंच गई। देर शाम पोस्टमार्टम में दुष्कर्म की पुष्टि होने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।