Baba Bageshwar: बागेश्वर धाम के दरबार में लग रहीं ऐसी अनोखी अर्जियां! चुनावी माहौल देख लोग लगा रहे ‘कथा अर्जी’

Baba Bageshwar: बागेश्वर धाम के दरबार में लग रहीं ऐसी अनोखी अर्जियां! चुनावी माहौल देख लोग लगा रहे ‘कथा अर्जी’



Baba Bageshwar
– फोटो : Amar Ujala/Sonu Kumar

विस्तार


बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों दिल्ली और ग्रेटर नोएडा में कथा कर रहे हैं। इस दौरान वह न सिर्फ कथा करते हैं बल्कि अपना दिव्य दरबार भी लगाते हैं। लेकिन दिल्ली और एनसीआर में उनके दिव्य दरबार में लगने वाली अर्जियों में इस बार एक नए तरह का रिकॉर्ड बनता जा रहा है। जानकारी के मुताबिक बागेश्वर धाम के दरबार में जो अर्जियां लग रही हैं, उसमें ‘कथा की अर्जी’ भी खूब लगाई जा रही हैं। बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में लगने वाली कथा की अर्जी का मतलब उनको अपने शहर, क्षेत्र या इलाके में रामकथा के लिए आमंत्रित करना और दिव्य दरबार लगाने की गुजारिश करना होता है। सबसे अहम बात यह है कि बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा कराने के लिए करोड़ों रुपये का खर्च आता है और दिल्ली एनसीआर में इस तरीके की कथा करवाने वालों की फिलहाल बागेश्वर धाम के दरबार में लाइन लग रही है। बागेश्वर धाम से जुड़े लोगों के मुताबिक उनके पास इतनी अर्जी आई हैं अगर वह सभी को स्वीकार कर लें, तो दिल्ली में अगले साल तक हर महीने राम कथा और दिव्य दरबार लग सकता है। जानकारों के मुताबिक बागेश्वर धाम की कथा और दिव्य दरबार के दौरान लाखों के भीड़ इकट्ठा होती है। चुनावी दौर में बागेश्वर धाम की कथा में जुड़ने से सियासी लोगों का मकसद भी हल होता दिखता है। इसलिए जानकार मान रहे हैं कि चुनाव के दौरान बागेश्वर धाम की कथा सबसे ज्यादा डिमांड में रहने वाली है।

यह भी पढ़ें: Baba Bageshwar: ग्रेटर नोएडा में धीरेंद्र शास्त्री की कथा, जानें कब और कैसे पहुंचें बाबा बागेश्वर के दरबार

दिल्ली-एनसीआर के लोग कराना चाहते हैं बागेश्वर धाम की कथा

बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों दिल्ली-एनसीआर में कथा कर रहे हैं। आयोजकों का दावा है कि उनकी कथा को सुनने के लिए रोजाना दो से तीन लाख लोगों की भी भीड़ पहुंच रही है। जानकारी के मुताबिक दिल्ली के पटपड़गंज इलाके में हुई तीन दिवसीय कथा और गाजियाबाद में हुई एक दिवसीय कथा के दौरान धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पास तकरीबन एक दर्जन से ज्यादा अर्जियां राम कथा की लग चुकी हैं। बागेश्वर धाम और दिल्ली में आयोजन कराने वालों से जुड़े लोगों का कहना है कि इनमें से ज्यादातर लोग दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में कथा कराने के इच्छुक हैं। इसके अलावा गुड़गांव, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद, पानीपत, सोनीपत, पलवल, मथुरा, वृंदावन और अलीगढ़ समेत कई और इलाकों में बागेश्वर धाम का आयोजन कराने के लिए उनके दिव्य दरबार में पहुंच रहे हैं। हालांकि जानकारी के मुताबिक बागेश्वर धाम के पास पहुंची कथा की अर्जियों में उन्होंने फिलहाल किसी को स्वीकारोक्ति तो नहीं की है। लेकिन सूत्रों का कहना है कि अगले एक साल के भीतर दिल्ली एनसीआर और आसपास के इलाकों में कुछ कथाओं के आयोजन किए जा सकते हैं।








Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *