ओडिशा ट्रेन हादसा
– फोटो : AMAR UJALA
विस्तार
इस महीने की शुरुआत में ओडिशा के बालासोर जिले में हुए ट्रेन हादसे को लेकर अब एक बड़ी खबर सामने आई है। रेलवे ने इस हादसे की जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक करने से इनकार कर दिया है। दरअसल, हादसे की जांच कर रहे रेलवे सुरक्षा आयोग (सीआरएस) ने रेलवे बोर्ड को अपनी रिपोर्ट सौंप दी थी। जिसके बाद आज यानी शुक्रवार को रेलवे ने साफ किया है कि वह तिहरे ट्रेन हादसे पर सीआरएस की जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं करेगा। रेलवे ने इसके पीछे का कारण भी बताया है। विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि ऐसा इसलिए किया गया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि मामले में चल रही सीबीआई की जांच पर कोई हस्तक्षेप न हो। वहीं, दूसरी ओर बालासोर में हुए हादसे को लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे की जीएम अर्चना जोशी के ऊपर बड़ी कार्रवाई हुई है। उन्हें पद से हटाकर अनिल कुमार मिश्रा को दक्षिण पूर्व रेलवे का नया जीएम बनाया गया है। कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने इसे मंजूरी दी।