Ballia: ट्रांसफार्मर का फ्यूज जोड़ते समय करंट लगने से लाइनमैन की मौत
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के चेतन किशोर गांव में गुरुवार की सुबह विद्युत ट्रांसफार्मर का फ्यूज जोड़ते समय संविदा पर तैनात लाइनमैन की करंट लगने से मौत हो गई। जैसे ही यह खबर विद्युत कर्मचारियों व मृतक के घर व गांव के लोगों को लगी पूरे गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया तो ग्रामीण विरोध पर उतर आए और मुआवजा देने की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे। इससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया।
यह भी पढ़ें- Bhadohi Encounter: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, पैर में लगी गोली, गिरफ्तार, महिलाओं से की थी लूटपाट
सूचना पर पहुंचे उपजिलाधिकारी अरुण कुमार मिश्रा और क्षेत्राधिकारी बांसडीह भूषण मौर्या के काफी समझाने बुझाने के बाद ग्रामीण शांत हुए। उसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा। उधर, मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के सिवान कला गांव निवासी योगेश कुमार (32 वर्ष) पुत्र सुग्रीव राम गुरुवार की सुबह करीब साढ़े पांच बजे चेतन किशोर गांव में सुभाष राय के हाते में लगे ट्रांसफार्मर का फ्यूज जोड़ रहा था। इसी दौरान वह करंट की चपेट में आकर नीचे गिर गया। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक उसकी मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो लाइनमैन द्वारा विद्युत उप केंद्र से सिडाउन भी लिया गया था। इसके बावजूद तार में विद्युत प्रवाहित हो रही थी। इस संबंध में विद्युत सबस्टेशन पर तैनात एसएसओ राकेश कुमार ने बताया कि लाइनमैन द्वारा सिडाउन लिया गया था और विद्युत सब स्टेशन से आपूर्ति काटी गई थी। बिजली आपूर्ति कैसे बहाल हुई इसके बारे में मुझे जानकारी नहीं है। मौके पर नायब तहसीलदार द्वय रजनीश सिंह, सीपी यादव, थाना अध्यक्ष दिनेश पाठक के अलावा संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।