बांसडीह चेयरमैन पर मुकदमा
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
बलिया जिले के बांसडीह कस्बा स्थित एक कन्या प्राथमिक विद्यालय में मिड डे मील (एमडीएम) के खाता संचालन को लेकर मच द्वंद्व में नया मोड़ आ गया है। प्रधानाध्यापिका शीला सिंह की तहरीर पर पुलिस ने बांसडीह चेयरमैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रधानाध्यापिका ने बांसडीह चेयरमैन सुनील सिंह पर भद्दी-भद्दी गालियां देने और धमकी देने समेत कई आरोप लगाए हैं।
आदर्श नगर पंचायत स्थित संविलियन कन्या प्राथमिक विद्यालय के एमडीएम खाते के संचालन को लेकर बीते बुधवार को प्रधानाध्यापिका शीला सिंह और बांसडीह चेयरमैन के बीच काफी कहासुनी हुई। इसके बाद शीला सिंह ने बांसडीह थाने में बांसडीह चेयरमैन समेत अन्य के खिलाफ तहरीर दी।
ये है पूरा मामला
बताया कि बुधवार को मेरे विद्यालय का निरीक्षण करने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार चौबे आए थे। इस दौरान बांसडीह चेयरमैन सुनील कुमार सिंह बबलू, सभासद वार्ड नंबर 14 कृष्ण कुमार वर्मा और अरुण कुमार सिंह भी पहुंचे। पूछा गया कि यह विद्यालय किस वार्ड में है। यह बताने पर कि विद्यालय वार्ड नंबर पांच में हो तो बांसडीह चेयरमैन भड़क उठे। उन्होंने कहा कि यह कौन बताया है? इस पर मैंने बताया कि पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया है तो वो और आक्रोशित हो उठे।