अगस्त में 14 दिन बैंक रहेंगे बंद
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बैंकों में अगस्त माह में कुल 31 दिनों में से 14 दिन छुट्टियां रहेंगी। इन छुट्टियों का सीधा असर आम आदमी के काम-काज पर पड़ेगा। उन्हें खाता खुलवाने से लेकर किसान क्रेडिट कार्ड एवं अन्य कार्यों के लिए परेशान होना पड़ेगा और बैंक खुलने का इंतजार करना होगा।
एलडीएम सुरेश राम के अनुसार बैंक छुट्टियों की शुरुआत छह अगस्त के रविवार को साप्ताहिक छुट्टी से हो रही है। रक्षाबंधन, स्वतंत्रता दिवस समेत कई अन्य त्योहारों के अलावा दूसरे, चौथे शनिवार एवं रविवार समेत पूरे महीने में 14 दिन बैंक बंद रहेंगे। उन्होंने बताया कि नए महीने के साथ बैंक छुट्टियों की नई सूची जारी हो चुकी है। जिसमें 12 अगस्त को दूसरे शनिवार एवं 13 अगस्त को रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस एवं 20 अगस्त को रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे ।
26 अगस्त को चौथे शनिवार, 27 अगस्त को रविवार की छुट्टी के कारण बैंक बंद रहेंगे। 30 अगस्त को रक्षाबंधन की छुट्टी रहेगी। उन्होंने बताया कि इसका असर आमजन पर बेहद कम ही दिखाई पड़ेगा, क्योंकि अब ज्यादातर काम ऑनलाइन ही हो जाते है। बैंक ऋण समेत कुछ काम ही ऐसे होते हैं जिनमें ग्राहकों को बैंक तक जाना जरूरी होता है।