बांकेबिहारी मंदिर में भक्तों की भीड़
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वृंदावन के सुप्रसिद्ध बांकेबिहारी मंदिर में शनिवार (आज) स्वर्ण हिंडोला में ठाकुरजी के दर्शन के लिए लाखों श्रद्धालुओं के आने को लेकर मंदिर प्रबंधन ने मंदिर की अंदर व्यवस्था के लिए 60 अतिरिक्त सुरक्षा गार्ड तैनात किए हैं। अब मंदिर में 160 सुरक्षा गार्डों को श्रद्धालुओं को निकास द्वारा की ओर बढ़ाने और भीड़ के बीच में सुरक्षा की दृष्टि से लगाए गए हैं। निजी सुरक्षा एजेंसी से लाए गए सुरक्षा गार्ड मंदिर के सभी प्रवेश एवं निकास मार्ग के अलावा मंदिर के चौक में जगमोहन में भी तैनात रहेंगे।