तिलियागांव में पैदल मार्च करती पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली के सीबीगंज के तिलियापुर गांव में कांवड़ यात्रा के रूट को लेकर चल रहे तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। गांव के 15 खुराफातियों को नोटिस दिया गया है। फोर्स ने रूट मार्च कर लोगों को सुरक्षा का अहसास कराया। कांवड़िये रविवार को गांव से कछला जल भरने जाएंगे।
तिलियापुर गांव में कांवड़ यात्रा के रूट को लेकर दो समुदाय के लोगों में तनातनी हो गई थी। दो दिन दोनों समुदायों के लोगों के बीच थाने में लगातार पंचायत हुई। इसके बाद रूट तय कर दिए गए थे। कांवड़ यात्रा तय रूट से ही निकलेगी।
ये भी पढ़ें- Bareilly: जोगी नवादा-चक महमूद में कांवड़ यात्रा की अनुमति नहीं, दोनों इलाकों में सुरक्षा बढ़ी; फोर्स तैनात
एक समुदाय के कुछ लोग कांवड़ियों के निकलने को लेकर विरोध कर रहे थे। पुलिस ने एहतिहात के तौर पर गांव के ही जावेद, ओवैस खान, नूरुद्दीन, इकरार खां, पप्पू उर्फ इसराइल, इंतखाब खान, फिरोज खां, सलीम खान, भूरा खां, नजरुउद्दीन, जफरुद्दीन, हनीफ, भूरा व रोशनी खान को नोटिस जारी कर मुचलका पाबंद की कार्रवाई की है।
शनिवार को सीओ टू राजकुमार मिश्रा के साथ ही पुलिस, पीएसी और आरएएफ ने कांवड़ रूट का निरीक्षण कर रूट मार्च किया। गांव में छतों पर घूमकर पत्थर देखे गए।