सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
इस्राइल-फलस्तीन के बीच चल रहे युद्ध के बीच बरेली में सोशल मीडिया पर माहौल गरमाया हुआ है। अब भुता, हाफिजगंज और भोजीपुरा के युवकों ने सोशल मीडिया पर अनर्गल टिप्पणी डालकर माहौल खराब करने की कोशिश की है। संबंधित थाना प्रभारियों को जांच का आदेश दिया है, रिपोर्ट भी हुई हैं।
अनिरुद्ध प्रताप सिंह ने एक्स (ट्विटर) पर अफसरों को टैग कर लिखा कि बरेली निवासी व्यक्ति एक भड़काऊ पोस्ट सोशल मीडिया पर डालकर हमास और फलस्तीन का समर्थन कर रहा है। आरोपी हाफिजगंज का होने की वजह से प्रभारी निरीक्षक हाफिजगंज को जांचकर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें- Bareilly News: ब्लॉगर साक्षी मिश्रा को मिल रहीं धमकियां, अजितेश के साथ किया था अंतरजातीय प्रेम विवाह
हिमांशु पटेल ने एक्स पर लिखा है कि भोजीपुरा क्षेत्र के लाडपुर के वसीम अंसारी ने फलस्तीन के समर्थन में व्हाट्सएप स्टेटस लगाया है। वह जानबूझकर माहौल खराब कर रहा है। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक भोजीपुरा को जांचकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।