सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली में नवरात्र पर कालीबाड़ी स्थित प्राचीन काली मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। इसे ध्यान में रखते हुए एसपी ट्रैफिक ने कालीबाड़ी रोड का ट्रैफिक डायवर्ट किया है। रविवार सुबह आठ बजे से यह व्यवस्था लागू हो जाएगी।
श्यामगंज तिराहा और बरेली कॉलेज चौराहे की तरफ से आने वाले भारी वाहन, रोडवेज बसें, टेंपो, रिक्शा और ई रिक्शा मंदिर की तरफ नही जा सकेंगे। ये वाहन श्यामगंज चौराहा, बरेली कॉलेज चौराहे से होकर निकलेंगे। मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के निजी चार पहिया वाहनों पर प्रतिबंध लागू नहीं होगा।
श्रद्धालु अपने वाहन बरेली कॉलेज परिसर में खड़े करेंगे। एसपी ट्रैफिक राममोहन सिंह ने बताया कि बुजुर्ग और बीमार श्रद्धालु मंदिर तक अपने वाहन ले जा सकेंगे। डायवर्जन सुबह आठ से रात 10 बजे तक लागू रहेगा।