संवाद न्यूज एजेंसी, बरेली
Updated Tue, 05 Sep 2023 08:04 AM IST
फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली में 11 साल पहले दंगे की वजह बनी दधिकांदो शोभायात्रा इस साल सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल बनेगी। शुक्रवार को जुमा की नमाज की वजह से पुलिस-प्रशासन तनाव में था, लेकिन इसका भी हल निकल गया है। आपसी सहमति से रास्ते की कुछ मस्जिदों में नमाज का समय थोड़ा जल्दी कर दिया गया है, वहीं शोभयात्रा देरी से और धीमे-धीमे आगे बढ़ेगी।
एसपी सिटी राहुल भाटी, सीओ तृतीय आशीष प्रताप सिंह व प्रशासन के अधिकारी दधिकांदो यात्रा निकालने वाली समिति, रास्ते में पड़ने वाली प्रमुख मस्जिदों व संभ्रांत लोगों के संपर्क में हैं।
उन्होंने दोनों पक्षों की सहमति से व्यवस्था बनाई है कि रास्ते की लगभग सभी मस्जिदों में डेढ़ से दो बजे के बीच होने वाली जुमे की नमाज इस शुक्रवार एक बजे तक अदा कर ली जाएगी। इसी तरह आयोजन स्थल कटरा चांद खां के सीताराम मंदिर से निकलने वाली शोभायात्रा को थोड़ी देर से निकाला जाएगा।