सीएम योगी आदित्यनाथ
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली में एक युवक द्वारा मुख्यमंत्री को मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता ने रिठौरा निवासी युवक पर धमकी देने का आरोप लगाया है। हिंदू जागरण मंच बरेली ब्रज प्रांत के हैंडल से एक्स (ट्विटर) पर आरोपी की तस्वीर और उसके धमकी भरे मैसेज पोस्ट किए गए हैं।
आरोपी युवक का नाम अनस अंसारी बताया गया है। वह रिठौरा का रहने वाला है। उसने इंस्टाग्राम पर धमकी भरे मैसेज किए हैं। मैसेज में अपशब्द भी लिखे हैं। इसकी जानकारी होने पर हिंदू संगठन में रोष फैल गया।
हिंदू जागरण मंच ने पुलिस को एक्स (ट्वीट) कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। हिंदूवादी संगठन के नेताओं ने आईजी बरेली से भी शिकायत करने की बात कही है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।