बारादरी में दर्ज कराई रिपोर्ट
– फोटो : अमर उजाला
बरेली में बारादरी थाना पुलिस ने राष्ट्रध्वज के ऊपर धार्मिक झंडा लगाकर देश का अपमान करने वाले के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। आरोपी के खिलाफ यह कार्रवाई एक्स (ट्विटर) पर फोटो साझा करते हुए पुलिस से शिकायत के बाद की गई है।
एक यूजर ने रविवार को ट्वीट के साथ फोटो साझा करते हुए इसे बरेली और यूपी पुलिस के साथ टैग किया। शिकायत की गई कि थाना बारादरी के मोहल्ला चक महमूद पुराना शहर में नदीम खां ने घर की छत पर धार्मिक झंडा लगाया है। इसके नीचे राष्ट्रध्वज लगाया गया है, जो कि देश का अपमान है।
शिकायत के बाद एसआई वकार अहमद ने जांच की तो शिकायत सही पाई। इसके बाद नदीम खां के खिलाफ राष्ट्र गौरव अपमान निवारण अधिनियम की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।