सांकेतिक तस्वीर
विस्तार
बरेली के कैंट थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार रात सड़क किनारे ठेले के पास खड़े होकर चाऊमीन खा रहे लोगों को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया, जिससे दो लोगों की मौत हो गई। एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद लोगों ने ट्रक रुकवा लिया और चालक की पिटाई कर दी। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेने के साथ चालक को हिरासत में लिया है।
फरीदपुर-बुखारा रोड पर कैंट थाना क्षेत्र के मिर्जापुर में बृहस्पतिवार रात करीब दस बजे चाऊमीन के ठेले को तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। ठेले पर गांव के कई लोग चाऊमीन खाते हुए चर्चा में मशगूल थे। अचानक हुए हादसे में तीन लोग ट्रक की टपेट में आए। मिर्जापुर निवासी अमरपाल (48) ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घायल कपिल (25) की मौत इलाज के दौरान हुई। घायल अजय को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढ़ें- UP: इस जिले में नोएडा की तर्ज पर विकसित होगी कॉलोनी, किसानों को मिलेगा फसलों का मुआवजा, प्लॉट भी मिलेंगे