इसी अस्पताल में बच्चे का हुआ खतना
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली के एम खान अस्पताल में शुक्रवार शाम हंगामा हो गया। संजय नगर के एक हिंदू दंपती अपने ढाई साल के बेटे को तोतलेपन का इलाज कराने के नाम पर सुबह के वक्त लाए थे। बच्चे के तालू का छोटा सा ऑपरेशन होना था, आरोप है कि इसकी बजाय बच्चे का खतना कर दिया गया।