बरेली के डीएम रविंद्र कुमार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली में ग्राम प्रधानों के खिलाफ प्राप्त शिकायतों पर प्रभावी कार्रवाई के लिए डीएम रविंद्र कुमार ने बृहस्पतिवार को ब्लॉकवार समिति गठित की है। समिति के अधिकारियों को 72 घंटे से पहले प्रधान को नोटिस तामील कराकर 15 दिन में स्थलीय जांच रिपोर्ट देने के लिए कहा है।
जांच समिति को शिकायतों का बिंदुवार स्थलीय सत्यापन करना होगा। रिमाइंडर का इंतजार किए बगैर अनिवार्य रूप से जिला पंचायत राज अधिकारी को रिपोर्ट देनी होगी। आरोपी को नोटिस तामील कराने के साथ ही उन्हें समय और स्थान भी बताना होगा, ताकि वे अभिलेख के साथ मौजूद रहें। नोटिस के बावजूद अगर निर्धारित तिथि, समय व स्थान पर नहीं पहुंचेंगे तो माना जाएगा कि आरोपी को कुछ नहीं कहना है।
ऐसे में मौके पर मौजूद तथ्यों/साक्ष्यों के आधार पर जांच रिपोर्ट तैयार की जाएगी। नोटिस की प्रति संबंधित खंड विकास अधिकारी/सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) के जरिये तामील करानी होगी। वहीं, डीपीआरओ को समिति की जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करनी होगी।