सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : Amar Ujala
विस्तार
बरेली में नौकरी के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर सूदनपुर के सरकारी डॉक्टर और उसके बेटे ने 10 लाख रुपये की ठगी कर ली। आवेदक को डॉक्टर ने अपने अधीन तीन महीने नौकरी भी करवा दी। अब पीड़ित ने डॉक्टर और उसके बेटे के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
बुलंदशहर के खुदादिया अहमदगढ़ निवासी राजकुमार मीना ने बताया कि उनकी मुलाकात लखनऊ निवासी राजन श्रीवास्तव से बरेली में हुई थी। राजन ने बताया कि सूदनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात डॉ. वीरेंद्रनाथ चौधरी की जान-पहचान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के उच्चाधिकारियों से है। वह बीएचडब्ल्यू पद पर नियुक्ति करा देंगे।