सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
बरेली के भोजीपुरा क्षेत्र में एक लड़की ने छात्रा पर दूसरे समुदाय के युवक से दोस्ती करने का दबाव बनाया। छात्रा ने इनकार किया तो दोनों में बहस होने लगी। इसे लेकर रेलवे स्टेशन के पास हंगामा हो गया। वहां मौजूद कुछ लोग गाली गलौज करने लगा। किसी ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू करा दी है।
भोजीपुरा कस्बा के एक कॉलेज की छात्रा सोमवार को रेलवे स्टेशन के पास खड़ी थी। इसी दौरान उसके साथ पढ़ने वाली दूसरे समुदाय की युवती अपने एक परिचित युवक के साथ वहां आ गई। युवक और युवती दोनों एक ही समुदाय के हैं। आरोप है कि वह छात्रा पर साथी युवक से दोस्ती करने का दबाव बना रही थी। इसको लेकर दोनों में बहस हो गई। हंगामा होता देख वहां भीड़ जमा हो गई।
ये भी पढ़ें- बरेली में बड़ी कार्रवाई: 17 बीघा में बसाई जा रहीं तीन कॉलोनियों पर चला बुलडोजर, ध्वस्त कराया अवैध निर्माण