चौरी के जियापुर गोहिलाव में रोते बिलखते मृतक के परिजन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
चौरी थानाक्षेत्र के गोहिलांव गांव में शनिवार की रात एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। उसका शव धान के खेत में मिला। शरीर पर कई स्थानों पर चोट के निशान मिले। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम केलिए भेज दिया। घटना से परिवार वालों का रो-रोकरर बुरा हाल हो गया है।
यह भी पढ़ें– Varanasi News: गाजीपुर के करंडा ब्लाक प्रमुख की दो करोड़ की संपत्ति कुर्क, गैंगस्टर एक्ट के तहत की गई कार्रवाई
गोहिलांव जियापुर निवासी अनुराग पटेल 35 पुत्र शिवसागर पटेल शनिवार की रात में करीब आठ बजे मोाबाइल पर फोन आने पर कहीं चला गया। देर रात तक घर न आने पर परिवार वाले परेशान हो गए। खोजबीन करने पर घर से कुछ दूर स्थित धान के खेत में रात करीब 12 बजे अनुराग का शव मिला। मृतक के शरीर पर धारदार हथियार से कई स्थानों पर चोट के निशान मिले। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है। थाना प्रभारी मनोज कुमार ने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्रथम दृष्टया हत्या प्रतीत हो रही है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। मामले में कोई भी आरोपी बख्शा नहीं जाए