जी20 ‘भारतम कल्चरल एक्सचेंज फेस्ट’ का आगाज
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
देशी विदेशी परिधानों में सजे बच्चों ने रैंप पर कैटवॉक कर फैशन का जलवा बिखेरा। उम्र भले ही कम थी, लेकिन आत्मविश्वास बड़ों जैसा दिखा। विभिन्न देशों के परिधानों के बीच वसुधैव कुटुंबकम की भावना साकार हो उठी। मौका था बीएचयू केंद्रीय विद्यालय में हुए फैशन शो का। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर खादी को लोकप्रिय बनाने के लिए जी 20 भारतम कल्चरल एक्सचेंज फेस्ट आयोजित हुआ। बीएचयू केंद्रीय विद्यालय में हुए आयोजन में शामिल हुए बच्चों ने बताया कि का सपना है कि पीएम के सामने जी20 के मुख्य स्टेज पर पेश हो। इस दौरान सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार भारत, रूस और दक्षिण अफ्रीका का परिधान पहनने वाले बच्चों को मिला।