RLJD की सदस्यता ग्रहण करने के बाद मोनाजिर हसन।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उपेंद्र कुशवाहा जनता दल यूनाईटेड (JDU) में प्रवेश के पहले राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) के प्रमुख थे। जदयू से इस बार निकलने के बाद उन्होंने राष्ट्रीय लोक जनता दल (RLJD) बनाई और निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष बने। सोमवार को उन्होंने जदयू के पूर्व सांसद और बिहार की नीतीश सरकार के पूर्व मंत्री डॉ. मोनाजिर हसन को अपनी पार्टी में शामिल कराने के लिए मिलन समारोह रखा। लेकिन, यहां मोनाजिर की जुबान बार-बार फिसलती रही। ऐसी कि कुशवाहा भी मौन रह गए। एक बार मोनाजिर ने कहा- “हम सब यहां उपेंद्र कुशवाहा जी के नेतृत्व में जनता दल…राष्ट्रीय जनता दल में शामिल होने आए हैं।” दूसरी बार उन्होंने कुशवाहा को उपाध्यक्ष भी घोषित कर दिया, हालांकि इस बार उन्होंने पार्टी का नाम सही बोला।
खबर अपडेट हो रही है…