याकूब खान की फाइल फोटो।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के मास्टरमाइंड याकूब खान उर्फ सुल्तान को बिहार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। ATS की टीम ने मोतिहारी पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर चकिया थाना इलाके के उत्तर गोवंदरा गांव के एक मदरसे से गिरफ्तार किया। याकूब खान पिछले एक साल से फरार चल रहा है। ATS की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि वह मदरसे में छिपकर रहा था है। इसके छापेमारी कर उसकी गिरफ्तारी हुई। टीम उसे लेकर पटना चली आई। सूत्रों की मानें तो याकूब नेपाल में छिपकर रहता था। समय-समय पर अपना लोकशन चेंज करते रहता था। पूछताछ में यह जानकारी सामने आई है कि याकूब बिहार, यूपी और एमपी में सक्रिया था। यहां पर नया कैडर खड़ा करना चाहता था।
पुलिस के अनुसार, याकूब की तलाश एनआईए, एटीएस, सहित कई जांच एजेंसी तलाश कर रही थी। पहली बार इसका नाम फुलवारी शरीफ कांड में आया था, उसके बाद जांच में पता चला कि चकिया में यह ट्रेनिग कैंप चलाया करता था। इसके बाद तमाम जांच एजेंसी उसकी तलाश में जुटी थी। इसी बीच एटीएस को गुप्त सूचना मिली की याकूब चकिया में आया है। सूचना प्राप्त होते ही एटीएस की टीम ने बीती रात मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार मिश्रा से मुलाकात की। इसके बाद चकिया थानाध्यक्ष धनंजय कुमार के साथ मिल कर छापेमारी की जहा से याकूब को गिरफ्यार कर लिया गया। गिरफ्तार पीएफआई सदस्य याकूब को गुप्त जगह रख कर जांच एजेंसी पूछताछ कर रही हैं।
नेपाल से अयोध्या का रहे शालिग्राम पर किया था विवादित बयान
यूपी के अयोध्या में बन राय मंदिर के लिए नेपाल से जा रहे शालिग्राम का उसने वीडियो बना कर विवादित टिप्पणी की थी। इसके बाद जांच एजेंसियों ने याकूब की तलाश और तेज हो गई थी। लेकिन, वह हमेशा पुलिस टीम को चकमा दे कर फरार हो जा रहा था, लेकिन इस बार वह एटीएस और चकिया पुलिस के हाथो चढ़ गया है।
इससे पहले इरशाद और मुमताज को स्पेशल टीम ने किया गिरफ्तार
बताया जाता है कि याकूब खान की गिरफ्तारी का ऑपरेशन बिहार ATS चीफ एम.आर. नायक के निर्देशन में चला। 17 फरवरी 2023 को NIA ने बिहार पुलिस मुख्यालय को पत्र लिखा था। PFI के फुलवारीशरीफ केस से जुड़े 6 अभियुक्त (रेयाज मारिफ, याकूब खान, इरशात आलम, मुमताज अंसारी, अफरोज, नजर आलम) की गिरफ्तारी का अनुरोध किया। पुलिसिया पूछताछ में याकूब ने कुछ और वांटेड सदस्यों के बारे में अहम जानकारी दी है। इसकी निशानदेही पर जांच एजेंसी जल्द ही एक और हार्डकोर को गिरफ्तार कर सकती है। स्पेशल टीम ने ऑपरेशन चला कर इरशाद को पूर्वी चंपारण के मेहसी से और मुमताज अंसारी को तमिलनाडु से गिरफ्तार कर लिया।