Bihar : भाजपा के पास सिर्फ 5 मिनट; मुख्यमंत्री पर मर्डर केस दर्ज कराने के रास्ते में अटक गया रोड़ा

Bihar : भाजपा के पास सिर्फ 5 मिनट; मुख्यमंत्री पर मर्डर केस दर्ज कराने के रास्ते में अटक गया रोड़ा



भाजपा कार्यालय में पार्टी के तमाम नेताओं ने दिवंगत विजय सिंह को श्रद्धांजलि दी।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधानसभा (Bihar Vidhan Sabha) पैदल मार्च को डाकबंगला चौराहे पर रोकने के लिए गुरुवार को पुलिस ने आंसू गैस और पानी की बौछारों के साथ जमकर लाठियां भांजी थी। भाजपा के कई शीर्ष नेता घायल हुए। एक की लाठी से मौत का दावा किया गया। मौत के बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (PMCH) से निकलते ही कहा कि उनके भाई की हत्या हुई है, वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर मर्डर केस दर्ज कराएंगे। इस एलान के एक घंटे पहले और पांच घंटे बाद तक पटना जिला प्रशासन और पुलिस (Bihar Police) ने भाजपा के दावे की हवा निकालने के लिए सघन ऑपरेशन चलाया। इस ऑपरेशन में कुछ ऐसी गड़बड़ी भी निकली, जिसके कारण भाजपा को मौका मिल रहा है। दरअसल, उसके पास 5 मिनट हैं, वह भी बीते हुए। 

भाजपा ने लाठीचार्ज कहा, साथ रहे शख्स ने भगदड़

गुुरुवार को इधर डाकबंगला चौराहे पर जब भाजपा के शीर्ष नेताओं को भी पुलिस बख्शने के मूड में नहीं थी और जमकर लाठियां चमका रही थी, उसके कुछ देर बाद अचानक हंगामा मच गया। हंगामा इसलिए कि भाजपा के विधानसभा मार्च में शामिल होने के लिए आए पार्टी के जहानाबाद जिला महामंत्री विजय सिंह की मौत की खबर सामने आयी। भाजपा के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने लाठीचार्ज से मौत कहा और उसके बाद भाजपा के सभी नेता यही बताने लगे। इधर, सरकार ने इस मौत की पुष्टि तो नहीं की और जानकारी यह दी कि विजय सिंह को अचेतावस्था में छज्जूबाग से लाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके कुछ घंटे बाद अफसरों ने विजय सिंह के साथ रहे जहानाबाद के निजामुद्दीनपुर निवासी भरत प्रसाद चंद्रवंशी का एक वीडियो जारी किया। इसमें भरत चंद्रवंशी ने कहा- “हमलोग समारोह में जा ही रहे थे। जाने के पहले ही भगदड़ मची और यह गिर गए। गिरने के क्रम में हो सकता है कि सिर में चोट लगी।”

 



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *