अस्पताल में जुटे स्थानीय लोग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नालंदा में बेखौफ अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया। घटना सिलाव थाना क्षेत्र अंतर्गत धरहरा गांव का है। घायल युवक गोली गांव निवासी राजनंदन प्रसाद का पुत्र प्रगति कुमार उर्फ पिंटू सिंह है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिंटू सिंह पूर्व केंद्रीय मंत्री सह भाजपा नेता आरसीपी सिंह का रिश्तेदार है जबकि गोली मारने का आरोप सिलाव (उत्तरी) जिला परिषद सदस्य के पति और देवर पर लगा है।
घटना पर प्रतिक्रिया देते बुए आरसीपी सिंह ने कहा कि बिहार में गुंडाराज चल रहा है। सिंह ने आरोप लगाया कि हमलावरों को संबंध जेडीयू से है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार में राजनीतिक रूप से लड़ने की हिम्मत नहीं है, इसलिए जदयू के लोग उनके रिश्तेदारों पर हमला कर रहे हैं। और कह रहे हैं कि वे मुझे बर्बाद कर देंगे…बिहार में गुंडाराज चल रहा है।
#WATCH | “The one who was shot at is my close relative…he keeps coming to meet me, today also he came to meet me. But after he met me, there was an attempt to kill him. He was shot at and he was told that he should leave my side or else he would be killed…he (victim) is… pic.twitter.com/LE0K0YVa7v
— ANI (@ANI) September 3, 2023
पुलिस उपाधीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि पिंटू उर्फ प्रगति कुमार को नालंदा जिले के धरहरा गांव में गोली मारने की सूचना मिली है। एक पुलिस टीम को अस्पताल भेजा गया है और दूसरी टीम धरहरा गांव में कैंप कर रही है। उन्होंने कहा कि आरोपियों की पहचान कर लगी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पड़ोसी ने किया हमला
परिजनों का कहना है कि शाम में गांव का ही एक लड़का नशे में धुत होकर प्रगति के घर के पास आया और गाली गलौज करने लगा। जब लोगों ने उसे गाली गलौज करने से मना किया तो वह शराबी रोड़ेबाजी करने लगा। आसपास के लोगों ने शराबी को डांट फटकार और डरा धमकाकर वहां से भगा दिया। थोड़ी ही देर के बाद सलन महतो अपने भाई दलन महतो के साथ पिंटू सिंह के घर के पास आया और अचानक फायर करने लगा। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता पिंटू सिंह की पीठ में गोली लग गई। गोली लगते ही पिंटू सिंह जमीन पर गिर पड़े और आरोपी दोनों भाई सलन और ददन वहां से फरार हो गए। आननफानन में आसपास के लोगों ने पिंटू सिंह को बिहार शरीफ सदर अस्पताल ले गये जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर के बेहतर इलाज के लिए उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया।
जांच में जुटी पुलिस
परिजनों ने घटना की सूचना सिलाव थाना को दी। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। घटना के संबंध में सिलाव थानाध्यक्ष राकेश कुमार का कहना है कि घर पर आकर गोली चलाने का क्या कारण है फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस घटना के संबंध में आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है। थानाध्यक्ष ने बतया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।