मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आज मंगलवार को जाति आधारित जनगणना में साथ रहे दलों के नेताओं के साथ सर्वदलीय बैठक होगी। यह बैठक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में होगी जिसमें जाति जनगणना के रिपोर्ट पर मुख्यमंत्री सभी दलों से बात करेंगे। उस डाटा के अनुसार अगड़ी जाति और बनिया जाति के जो आंकड़े दिखाए गये हैं उनको लेकर आज भाजपा विरोध जताएगी। सर्वदलीय बैठक के दौरान भाजपा उन आंकड़ों पर सरकार को घेरने की तैयारी में है।