मृतका स्वीटी कुमारी पति आशुतोष राठौड़ के साथ
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
बिहार के पटना के फतुहा में एक महिला ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने विवाहिता का शव उसके बेडरूम से बरामद कर लिया है। मृतका के मायके वालों ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
यूपी के शाहजहांपुर के लड़के से हुई थी शादी
जानकारी के अनुसार, पटना के फतुहा स्टेशन रोड के किराए के मकान में रहने वाली स्वीटी कुमारी (21) ने अपने घर में रविवार की दोपहर बेडरूम में दुपट्टे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि नालंदा जिला के नगर नौसा के निवासी नाथुन प्रसाद की बेटी स्वीटी कुमारी की शादी तीन वर्ष पूर्व शाहजहांपुर के निवासी आशुतोष राठौड़ उर्फ गुड्डू से हिंदू रीति रिवाज से हुई थी।
‘ससुराल वाले कर रहे थे मोटरसाइकिल और पैसों की मांग’
मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया कि शादी के कुछ महीने बाद से ही स्वीटी के ससुराल वालों द्वारा लगातार मोटरसाइकिल और रुपये की मांग की जा रही थी। मांग पूरी न होने की स्थिति में स्वीटी के साथ ससुराल वाले लोग बराबर मारपीट किया करते थे। वहीं, दूसरी तरफ ससुराल वालों ने बताया कि घरेलू विवाद को लेकर स्वीटी ने अपने कमरे में बंद होकर आत्महत्या कर ली। लड़की के पिता ने आरोप लगाया कि दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने उनकी बेटी की हत्या कर दी है। साथ ही आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फंदे पर लटका दिया है। सूचना मिलने के बाद फतुहा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
थानाध्यक्ष जयशंकर कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हत्या या आत्महत्या का पता चल पाएगा। पुलिस ने लड़की के पति आशुतोष को गिरफ्तार कर लिया है।