बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने बुधवार को दिन में कहा कि अध्यापक भर्ती परीक्षा का सारा परिणाम आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर ही आएगा, लेकिन शाम में प्राइमरी परीक्षा के चयनित अभ्यर्थियों की सूची किसी और माध्यम से लोगों तक पहुंच गई। वेबसाइट पर रात 10 बजे कहीं-कहीं खुल रही थी, लेकिन फिर रिजल्ट दिखने लगा। प्राइमरी में 62,652 चयनित अभ्यर्थियों की सूची आई है। बताया जा रहा है कि इसमें उर्दू का रिजल्ट नहीं है। आयोग ने बुधवार को दिन में कहा था कि प्राइमरी में करीब 72 हजार अभ्यर्थी पास हुए हैं।
प्राइमरी का रिजल्ट देखने के लिए क्लिक करें
प्राइमरी का जिला आवंटन यहां क्लिक कर देखें