Bihar Train Accident : डाउन लाइन पूरी तरह क्षतिग्रस्त, दिल्ली से आने वाली ट्रेनों का क्या होगा…जानिए विकल्प

Bihar Train Accident : डाउन लाइन पूरी तरह क्षतिग्रस्त, दिल्ली से आने वाली ट्रेनों का क्या होगा…जानिए विकल्प




हादसे के बाद राहत-बचाव में जुटी रेलवे की टीम।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


नई दिल्ली से कामाख्या जा रही नॉर्थ एक्सप्रेस बुधवार की रात डीडीयू जंक्शन-पटना रेल मार्ग पर बक्सर के रघुनाथपुर पूर्वी गुमटी के पास दुर्घटनाग्रस्त  हो गई। ट्रेन की एक बोगी पलट गई जबकि छह बेपटरी हो गई। जिला प्रशासन ने 60 से 70 लोगों के घायल होने की पुष्टि की है। घटनास्थल पर राहत कार्य में लगे लोगों ने चार लोगों की मौत की बात कही है। जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने भी इन मौतों की पुष्टि की है। इधर, इस भीषण हादसे के बाद डाउन लाइन की कई ट्रेनें प्रभावित हो गई हैं। इस रूट पर चलने वाली कई ट्रेनों को रोक दिया गया है वहीं कई ट्रेनों रूट बदलकर परिचालन किया जा रहा है। वहीं ट्रेन नंबर 15125 और 15126 BSBS-PNBE जनशताब्दी ट्रेन को कैंसिल कर दिया गया है।

हादसे के बाद डाउन लाइन के ट्रैक क्षतिग्रस्त

देश की राजधानी से राज्य की राजधानी की ओर आने वाली रेल लाइन को डाउन लाइन कहा जाता है। इसी लाइन पर नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस उत्तर प्रदेश के बाद बिहार होकर पूर्वोत्तर की ओर जाती। बुधवार को हादसे के बाद डाउन लाइन रेलवे ट्रैक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है। तकनीकी टीम पहुंच रही है। मौके पर मौजूद रेलकर्मियों ने बताया कि डाउन लाइन की तत्काल ऐसी हालत नहीं कि इससे कोई ट्रेन को आज रात में गुजरने दिया जाए।

कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर क्यूल भेजा रहा

रेलवे की टीम दीन दयाल उपाध्याय की ओर से आने वाली कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर डीडीयू-सासराम-आरा और डीडीयू-गया-पटना रूट से भेजा रहा है। संभावना है कि रेलवे विभूति एक्सप्रेस, गुवाहाटी-राजधानी एक्सप्रेस, सीमांचल एक्सप्रेस और पंजाब मेल समेत आधा दर्जन ट्रेनों का रूट बदलकर भेजेगी।

नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस की छह बोगियां बेपटरी



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *