किसानों से बात करते मंत्री गोविंद राम मेघवाल।
– फोटो : Amar Ujala Digital
विस्तार
राजस्थान सरकार में मंत्री गोविंद राम मेघवाल एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उनका एक वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है। कुछ सेकंड का ये वीडियो एक बार फिर सोशल मीडिया पर अपनी पकड़ बनाए हुए है। वीडियो में गोविंदराम एक किसान के सवाल पर उखड़ते नजर आ रहे हैं।
दरअसल खाजूवाला और छतरगढ़ उपखंड को बीकानेर जिले में यथावत रखने की मांग को लेकर कुछ लोग मंत्री के घर पहुंचे थे। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल में शामिल एक व्यक्ति मंत्री गोविंद राम मेघवाल से कह रहा है कि खाजूवाला छतरगढ़ को बीकानेर में यथावत रखने की मांग को लेकर हम पिछले काफी दिनों से संघर्ष कर रहे हैं। ग्रामीण चक्कर लगाकर थक गए हैं। काम नहीं हो रहा।
इस बात को गोविंदराम कुछ क्षण सुनते रहे। फिर एकाएक उखड़ पड़े। बोले- ‘ठीक है तो नाराज हो जाओगे। जाओ बीजेपी को वोट दे देना।’ कैबिनेट मंत्री गोविंद राम मेघवाल अपने बयानों को लेकर पहले भी विवादों में रह चुके हैं। इससे पहले भी मेघवाल के कई वीडियो आडियो वायरल हो चुके हैं।