Biparjoy Cyclone Live: शाह ने की चक्रवात से निपटने की तैयारियों की समीक्षा; 14 और 15 जून को भारी बारिश के आसार

Biparjoy Cyclone Live: शाह ने की चक्रवात से निपटने की तैयारियों की समीक्षा; 14 और 15 जून को भारी बारिश के आसार


04:46 PM, 13-Jun-2023

कांडला पोर्ट पहुंचे मनसुख मांडविया

केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने कच्छ में चक्रवाती तूफान बिपरजोय की तैयारियों का जायजा लेने के लिए कांडला पोर्ट का दौरा किया। कांडला पोर्ट, कच्छ के अध्यक्ष एसके मेहता ने कहा कि यह कांडला पोर्ट का विस्तार है, हमने इसे पूरी तरह खाली करा दिया है। यहां 1500-2000 लोग रहते थे, हमने उन्हें गोपालपुर और गांधीधाम के शरण स्थल भेजा है। कुछ लोग अपने गांव जाना चाहते थे हमने उनके लिए बस की व्यवस्था की। कोई जनहानि नहीं हुई है।

04:18 PM, 13-Jun-2023

14 और 15 जून को भारी बारिश होगी

चक्रवात बिपरजॉय पर डॉ मृत्युंजय महापात्र (महानिदेशक, IMD) ने बताया कि 15 जून की शाम के आसपास यह चक्रवात सौराष्ट्र, कच्छ और पाकिस्तान के तटीय इलाके को पार करेगा। इस समय इसकी रफ्तार 125-135 किमी प्रति घंटा रहेगी, इसका प्रभाव पड़ सकता है। 14 और 15 जून को भारी बारिश होगी।

03:51 PM, 13-Jun-2023

पाकिस्तान में सेना और नौसेना की मदद ली

चक्रवात बिपरजॉय के कराची के करीब पहुंचने पर पाकिस्तान के सिंध प्रांत के अधिकारियों ने सेना और नौसेना की मदद ली है। उन्होंने समुद्र तट के पास रहने वाले 80,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकालने का काम तेज कर दिया है। पाकिस्तान मौसम विज्ञान विभाग (पीएमडी) के अनुसार, पिछले 12 घंटों के दौरान अत्यधिक गंभीर चक्रवाती तूफान से बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल गया है। यह उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है।

03:48 PM, 13-Jun-2023

21,000 लोगों को अस्थायी आश्रयों में स्थानांतरित किया गया

राज्य राहत आयुक्त आलोक कुमार पांडे ने कहा कि अब तक जिला प्रशासन ने लगभग 21,000 लोगों को अस्थायी आश्रयों में स्थानांतरित कर दिया है। निकासी प्रक्रिया अभी भी जारी है और सभी प्रभावित आबादी को आज शाम तक सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया जाएगा। उन्होंने गांधीनगर में कहा कि 21,000 लोगों में से अकेले कच्छ जिले से करीब 6,500, देवभूमि द्वारका से 5,000, राजकोट से 4,000, मोरबी से 2,000, जामनगर से 1,500 से अधिक, पोरबंदर से 550 और जूनागढ़ जिले से 500 लोगों को निकाला गया।

03:37 PM, 13-Jun-2023

अमित शाह ने की समीक्षा बैठक

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चक्रवाती तूफान बिपरजोय की तैयारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और चक्रवात से प्रभावित होने वाले आठ जिलों के सांसद मौजूद थे। 

03:09 PM, 13-Jun-2023

तीन से छह मीटर ऊंची उठ सकती हैं ज्वारीय लहरें: मौसम विभाग

आईएमडी के महानिदेशक महापात्रा ने कहा, ‘‘आमतौर पर गुजरात के इन इलाकों में इतनी अधिक बारिश नहीं होती। इसलिए इससे निचले इलाकों में बाढ़ आने की आशंका है।’’ आईएमडी के अनुसार, पोरबंदर, राजकोट, मोरबी और जूनागढ़ में भारी से अधिक भारी बारिश होने के आसार हैं। इन जिलों में 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। महापात्र ने कहा, ‘‘ सौराष्ट्र, कच्छ के निचले तटवर्ती इलाकों में तीन से छह मीटर ऊंची ज्वारीय लहरें आ सकती हैं। ऐसे क्षेत्रों से लोगों को निकालने के लिए कदम उठाने और अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने का सुझाव दिया गया है।’’

02:35 PM, 13-Jun-2023

कई जिलों में हो सकती है 15-20 सेंटीमीटर तक बारिश

आईएमडी के अनुसार, गुजरात में कच्छ, देवभूमि द्वारका, जामनगर जिलों में 15 जून को 20 सेंटीमीटर से अधिक बारिश हो सकती है। महापात्रा ने कहा, ‘‘ आमतौर पर इन इलाकों में इतनी अधिक बारिश नहीं होती। इसलिए इससे निचले इलाकों में बाढ़ आने की आशंका है।’’

02:01 PM, 13-Jun-2023

तटीय क्षेत्रों में 150 किमी प्रतिघंटे तक पहुंच सकती है हवाओं की रफ्तार

मोहपात्रा ने बताया कि 15 जून को चक्रवात के टकराने के बाद द्वारका, जामनगर, कच्छ और मोरबी जिले में हवाओं की रफ्तार 125 से 135 किमी प्रतिघंटे तक पहुंच जाएंगी। हवाओं की अधिकतम स्पीड 150 किमी प्रतिघंटे तक जा सकती है। इन हवाओं में काफी नुकसान पहुंचाने की क्षमता है।

01:36 PM, 13-Jun-2023

मौसम विभाग के महानिदेशक डॉक्टर मृत्युंजय मोहपात्रा ने मंगलवार को कहा कि बिपरजॉय की वजह से पोरबंदर, देवभूमि द्वारका और कच्छ में हवाओं की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। यहां कल तक हवाओं की रफ्तार 65 से 75 किमी तक पहुंच सकती है। 

01:00 PM, 13-Jun-2023

गुजरात के पास अरब महासागर में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के कारण भारतीय तटरक्षक लोगों को पहले ही सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के लिए लगातार काम कर रहा है। सोमवार रात भी कोस्ट गार्ड ने द्वारका तटरेखा से 40 किलोमीटर दूर स्थित तेल खदान से 50 कर्मियों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है। पढ़ें पूरी खबर…

12:19 PM, 13-Jun-2023

गुजरात: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने चक्रवात बिपरजॉय की तैयारियों के मद्देनजर कच्छ में आर्मी बेस कैंप का दौरा किया।

11:25 AM, 13-Jun-2023

गुजरात: चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ के कारण द्वारका में तेज हवा के साथ समुद्र में ऊंची लहरे दिखी।

11:00 AM, 13-Jun-2023

केंद्रीय मंत्री बोले- तट से 10 किमी के क्षेत्र में सबको बाहर निकालेंगे

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कच्छ पहुंचकर मंगलवार को चक्रवात बिपरजॉय से निपटने की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा, “भारत सरकार, राज्य सरकार, वायु सेना, नौसेना, तटरक्षक, आपदा प्रबंधन की टीम सभी आपस में समन्वय बना रही है। इस चक्रवात का प्रभाव कम से कम हो, जनहानि कम हो, उसको ध्यान में रखते हुए कई सारे कदम उठाए गए हैं। 0-10 किमी तक के तटीय रेखा क्षेत्र से लोगों को बाहर निकाला जा रहा है।”

10:30 AM, 13-Jun-2023

गुजरात: तटीय इलाकों में भारी बारिश जारी

गुजरात: चक्रवाती तूफान के तट से टकराने के पहले कच्छ के नलिया में तेज बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान बिपारजॉय 15 जून की शाम तक जखाऊ बंदरगाह के पास सौराष्ट्र और कच्छ से टकराएगा।

10:12 AM, 13-Jun-2023

गुजरात के नवसारी में चक्रवात ‘बिपरजॉय’ के मद्देनजर लोगों को समुद्र में जाने से रोकने के लिए पुलिस बल की तैनाती हुई है।





Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *