बिट्टू बजरंगी
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
विश्व हिंदू परिषद ने बुधवार को हरियाणा के नूंह हिंसा के सिलसिले में गिरफ्तार गोरक्षक बिट्टू बजरंगी से किनारा कर लिया है। संगठन ने बयान जारी करते हुए कहा कि बजरंग दल का कार्यकर्ता बताया जाने वाला राजकुमार उर्फ बिट्टू बजरंगी का बजरंग दल से कभी कोई संबंध नहीं रहा है। बिट्टू द्वारा कथित तौर पर जारी किए गए वीडियो को संगठन उचित नहीं मानता है। बुधवार को बिट्टू बजरंगी को हरियाणा की नूंह जिला अदालत में पेश किया गया। जहां से कोर्ट ने उसे एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
#WATCH | Nuh district court in Haryana sends Bittu Bajrangi to 1-day police custody.
He was arrested by Nuh Police yesterday after a case was registered against him and 15-20 others. https://t.co/rNnBk4xYmX pic.twitter.com/scBqiQDTca
— ANI (@ANI) August 16, 2023