सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
कानपुर में स्मार्ट सिटी के तहत बनाए गए खेल सेंटर में तैनात कोच पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया था। इसी के तहत शनिवार को कोच को जांच पूरी होने तक खेल सेंटर से हटा दिया गया है। साथ ही कानपुर बॉक्सिंग एसोसिएशन ने तीन सदस्यीय टीम को अपनी तरफ से जांच के लिए गठित किया है।
जो रिपोर्ट एक सप्ताह के बाद देगी। परमट क्षेत्र निवासी खिलाड़ी खेल केंद्र में प्रशिक्षण प्राप्त करती है। उसका कहना है कि कोच बीते छह माह से उसपर दबाव बना रहा है। साथ ही खेल सिखाने के बहाने गलत तरीके से शरीर को छूता भी है। विरोध पर खेल सेंटर से निकलवाने और कॉरियर बर्बाद करने की धमकी दी थी।
पीड़िता ने इसकी शिकायत एक दिन पहले संबंधित खेल सेंटर के अधिकारियों से लेकर पुलिस, डीएम आदि को दी थी। इसी को लेकर शनिवार को कमिश्नर लोकेश एम ने जांच निष्पक्ष रूप से हो, इसके लिए खेल सेंटर के डायरेक्टर पीके श्रीवास्तव से कह कर कोच को हटवा दिया है। साथ ही पूरे मामले की जांच के निर्देश भी दिए है।