बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी)
– फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विस्तार
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। उच्च माध्यमिक (11वीं और 12वीं कक्षा) के लिए हिंदी विषय के शिक्षकों का रिजल्ट जारी किया है जिसमें 525 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार इसे आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। बिहार लोग सेवा आयोग ने फिलहाल हिन्दी विषय से परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के रिजल्ट जारी की है। जल्द ही अन्य विषय से परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों का भी रिजल्ट जारी किया जाएगा।
मई माह में निकली थी 1,70, 461 पदों पर वैकेंसी
बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग ने 30 मई को शिक्षक भर्ती के लिए विज्ञापन जारी की थी। आयोग ने 1,70, 461 पदों पर वैकेंसी निकाली थी। इसमें टीचर पद के लिए योग्य अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन मांगा गया था। इसके बाद 24 से 26 अगस्त तक परीक्षा ली गई थी। उच्च माध्यमिक स्कूल में शिक्षक बनने के लिए परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के कागजातों की जांच-पड़ताल पहले ही हो चुकी है।
जानिए किस वर्ग के शिक्षक के लिए कितने पद
क्लास 1 से 5
- सामान्य – 13345 पद
- उर्दू – 2528 पद
- बांग्ला- 22 पद
क्लास 9 से 10 तक
क्लास 11 से 12
आइए जानते हैं किस वर्ग के शिक्षक की कितनी बनेगी ग्रॉस सैलरी…
प्राइमरी स्कूल (क्लास 1 से 5)
- नियोजित शिक्षक – ₹37832
- वेतनमान वाले शिक्षक- ₹44130
मिडिल स्कूल (क्लास 6 से 8)
- नियोजित शिक्षक – ₹39771
- वेतनमान वाले शिक्षक- ₹49050
हाई स्कूल (क्लास 9 से 10)
- नियोजित शिक्षक – ₹39771
- वेतनमान वाले शिक्षक- ₹53970
हायर सेकेंडरी स्कूल (क्लास 11 से 12)
- नियोजित शिक्षक – ₹41679
- वेतनमान वाले शिक्षक- ₹55610