BREAKING NEWS: छत्तीसगढ़ बसपा ने जारी की प्रत्याशियों की पहली सूची, 9 सीटों पर उम्मीदवार तय, यहां देखें लिस्ट

BREAKING NEWS: छत्तीसगढ़ बसपा ने जारी की प्रत्याशियों की पहली सूची, 9 सीटों पर उम्मीदवार तय, यहां देखें लिस्ट



बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। छत्तीसगढ़ बहुजन समाज पार्टी ने विधानसभा चुनाव को लेकर अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। बसपा ने अपनी पहली सूची में कुल 9 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है। 

बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती के आदेशानुसार जारी की गई सूची में बिलासपुर जिले के मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र से बसपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दाऊराम रत्नाकर, बेमेतरा जिले के नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र से ओमप्रकाश बाजपेई, जांजगीर-चांपा से राधेश्याम सूर्यवंशी, सक्ती जिले के जैजैपुर से केशवप्रसाद चंद्रा, जांजगीर चांपा जिले के पामगढ़ से इंदु बंजारे, जांजगीर -चांपा जिले के अकलतरा से डॉक्टर विनोद शर्मा, सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के बिलाईगढ़ से श्याम टंडन, बिलासपुर जिले के बेलतरा से राजकुमार सूर्यवंशी और रामानुजगंज-बलरामपुर जिले के सामरी विधानसभा सीट से आनंद तिग्गा बसपा के प्रत्याशी घोषित किए गए हैं।

बसपा-जसीसीजे गठबंधन में जीते थे 7 सीटें 

पिछले विधानसभा चुनाव की बात करें, तो जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी और बसपा ने मिलकर चुनाव लड़े थे, जिसमें जोगी कांग्रेस ने 5 सीटें और बसपा ने 2 सीटें जीती थी। इसमें जैजैपुर से केशव प्रसाद चंद्रा और पामगढ़ सीट से इंदु बंजारे ने बाजी मारी थी। इस बार जेसीसीजे ने अभी तक किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं की है। वह एकला चलो के नारे के साथ इस बार चुनावी मैदान में है। जेसीसीजे ने पिछली बार गठबंधन को लेकर कहा कि वह उसकी राजनीति भूल थी। हालांकि जेसीसीजे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने अमर उजाला से खास बातचीत में कहा था कि वह छोटी-छोटी पार्टियों के साथ गठबंधन कर सकते हैं। ये पार्टियां भले ही गैर मान्यता प्राप्त दल हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ के कई जिलों में अच्छी खासी पकड़ रखती हैं। ऐसे में अमित जोगी अरविंद नेताम की पार्टी या सरगुजा में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के साथ गठबंधन के दरवाजे खुले रखे हैं।  

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव होने में महज ढाई महीने ही शेष बचे हैं। ऐसे में बसपा ने प्रदेश में सबसे पहले अपनी पहली लिस्ट जारी कर सियासी गलियारे में खलबली मचा दी है। 

यहां देखें लिस्ट-



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *