चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
– फोटो : पीटीआई
विस्तार
दक्षिण अफ्रीका में चल रहे ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात हुई। पीएम मोदी ने शी जिनपिंग के सामने लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) का मुद्दा उठाया और उन्होंने कहा कि सीमा पर शांति जरूरी, शांति होने पर रिश्ते सामान्य होंगे।
15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भारत की भागीदारी को लेकर मीडिया से बात करते हुए विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने बताया कि बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि भारत-चीन संबंधों को सामान्य बनाने के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति स्थापना और एलएसी का सम्मान करना जरूरी है।
पूर्वी लद्दाख विवाद पर विदेश सचिव क्वात्रा ने कहा कि पीएम मोदी और जिनपिंग ने संबंधित अधिकारियों को सैनिकों की शीघ्र वापसी और तनाव कम करने के प्रयासों को तेज करने का निर्देश देने पर सहमति जाहिर की। बता दें कि पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास भारत और चीन में जारी गतिरोध जारी है, कई सैन्य बैठकों के बाद भी कोई हल नहीं निकला है।
यूएई के राष्ट्रपति से मिले पीएम मोदी
पीएम मोदी ने यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मुलाकात की। पीएम मोदी ने कहा कि मेरे भाई, संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से बात करके खुशी हुई। भारत के सफल चंद्रयान-3 मिशन पर उनकी हार्दिक शुभकामनाओं के लिए उन्हें धन्यवाद। इस मिशन की सफलता पूरी मानवता की सफलता है।