result
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
BTEUP Result 2023: उत्तर प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने बीटीईयूपी परिणाम 2023 घोषित कर दिया है। सम सेमेस्टर परीक्षा/वार्षिक परीक्षा/विशेष बैक पेपर परीक्षा के परिणाम बीटीईयूपी की आधिकारिक वेबसाइट – bteup.ac.in पर घोषित किए गए हैं। सभी संबंधित छात्र वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं।
आधिकारिक बयान में बताया गया कि परीक्षा के लिए कुल 283121 छात्रों का पंजीकरण हुआ था, जिसमें सेमेस्टर प्रणाली में 152805, वार्षिक प्रणाली में 122579 और स्पेशल बैक पेपर में 7737 छात्र पंजीकृत थे। 10328 छात्र परीक्षा में शामिल नहीं हुए और कुल 272793 छात्र परीक्षा में शामिल हुए। वहीं, कुल पास प्रतिशत 66.8 फीसदी है।