छात्र से पूछताछ करते पुलिस अधिकारी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बदायूं के मुजरिया क्षेत्र में देवनागरी इंटर कॉलेज का 10वीं का छात्र केशव पालीवाल मंगलवार दोपहर को मुजरिया थाने पहुंचा। उसने पुलिस को अपने अपहरण की बात बताई। कहा, कॉलेज जाते समय रास्ते से कार सवार बदमाशों ने उसे अगवा कर लिया था। वह किसी तरह कूदकर भाग आया। पुलिस को प्रारंभिक जांच में अपहरण का कोई साक्ष्य नहीं मिला है।
छात्र केशव (16) अलापुर निवासी राजू पालीवाल का बेटा है। वह पंजाबी कॉलोनी निवासी मामा गौरव के घर रहकर पढ़ाई करता है। केशव ने पुलिस को बताया कि मंगलवार सुबह वह घर से कॉलेज जाने के लिए निकला तो बिल्सी रोड पर लालमन की पुलिया के पास कार सवार बदमाशों ने उसके मुंह पर रूमाल रखा और फिर कार में डाल लिया।
ये भी पढ़ें- Budaun News: पराली जलाएं नहीं, 330 रुपये क्विंटल बेचकर कमाएं रुपये, ये प्लांट कर रहा खरीदारी
केशव के मुताबिक, कार में बदमाशों के अलावा दो-तीन छात्र और थे, लेकिन वह किसी को पहचान नहीं पाया। उसने पुलिस को यह भी बताया कि मुजरिया गांव के पास कार सवार बदमाश टॉयलेट करने के लिए नीचे उतरे तो वह खिड़की का शीशा तोड़कर भाग निकला। इसके बाद थाने पहुंचा है।